कामडारा में पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार
हथियार बरामद गुमला. कामडारा पुलिस ने ऑपरेशन कारो टू के तहत सोमवार को अभियान चला कर रेड़वा कठहलटोली गांव से पीएलएफआइ के उग्रवादी संदीप केरकेट्टा को गिरफ्तार किया. उसके पास से पिस्तौल व गोली मिली है. पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेड़वा इलाके […]
हथियार बरामद गुमला. कामडारा पुलिस ने ऑपरेशन कारो टू के तहत सोमवार को अभियान चला कर रेड़वा कठहलटोली गांव से पीएलएफआइ के उग्रवादी संदीप केरकेट्टा को गिरफ्तार किया. उसके पास से पिस्तौल व गोली मिली है. पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेड़वा इलाके में उग्रवादियों का जमावड़ा है. सूचना पर थाना प्रभारी चक्रवर्ती राम पुलिस बल के साथ रेड़वा जंगल में घुसे. पुलिस को देख अन्य उग्रवादी भाग गये. पुलिस ने खदेड़ कर एक उग्रवादी संदीप को पकड़ा.