इलेक्ट्रीक डेटोनेटर के साथ नक्सली पकड़ाया

बिशुनपुर. भाकपा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसका नाम गुप्त रखा गया है. हुलिया से वह माओवादी का हार्डकोर लग रहा है. फ्रेंचकट दाढ़ी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

बिशुनपुर. भाकपा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसका नाम गुप्त रखा गया है. हुलिया से वह माओवादी का हार्डकोर लग रहा है. फ्रेंचकट दाढ़ी है.

उसके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रीक डेटोनेटर व एक पिस्तौल मिला है. पुलिस उसे अभी गुरदरी थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ मोहम्मद अरशी ने उससे काफी देर तक पूछताछ किया है. नक्सली ने कई जानकारी दिया है.

अभी भी नक्सली उस इलाके में अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार अरविंद जी के दस्ते से मुठभेड़ के बाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिससे नक्सलियों को पकड़ सके. सूचना मिली है कि एक नक्सली के साथ कुछ समर्थकों को भी पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है. परंतु पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. एसडीपीओ व एएसपी के मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version