पहले चोरी की, फिर दुकान को जलाया
25 गुम 19 में चोरों द्वारा जलाये गये दुकान को देखते दुकानदार.प्रतिनिधि, पालकोटथाना से पांच किमी दूर पिंजराडीपा गांव में मंगलवार की रात को चोरों ने किराना दुकान में चोरी करने के बाद दुकान को आग के हवाले कर दिया. पूरा दुकान जल कर राख हो गया है. सिर्फ चदरा का सामान बचा है. इस […]
25 गुम 19 में चोरों द्वारा जलाये गये दुकान को देखते दुकानदार.प्रतिनिधि, पालकोटथाना से पांच किमी दूर पिंजराडीपा गांव में मंगलवार की रात को चोरों ने किराना दुकान में चोरी करने के बाद दुकान को आग के हवाले कर दिया. पूरा दुकान जल कर राख हो गया है. सिर्फ चदरा का सामान बचा है. इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुकानदार दिनेश साहू ने बताया कि शाम को वह दुकान बंद करके घर गया. रात को चोरों ने दुकान से सारा सामान चोरी करने के बाद दुकान में आग लगा दी. दुकान में डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान था. उन्होंने बताया कि सुबह को जब पहुंचे, तो पूरा दुकान जला पाया. सामान चोरी होने का साक्ष्य इस बात से मिली कि वहां किराना का कोई सामान नहीं था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.