फुटबॉल कोच रिजवान अली समेत 34 खिलाड़ी सम्मानित

राष्ट्रीय खेल दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:01 PM

राष्ट्रीय खेल दिवस

गुमला

. राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुमला नगर भवन में जिले के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर व उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो थे. खिलाड़ियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. डीएफओ ने कहा कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल मेडल जीत रहे हैं, जो बहुत बड़ी बात है. डीडीसी ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिले में इस दिवस पर जिले के होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की परंपरा है. इसके तहत आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया. उम्मीद है हमारा जिला गुमला जो खेल नगरी के नाम से विख्यात है. आगे भी अपने प्रदर्शन पर जिले और राज्य का नाम रोशन करता रहेगा. जिले के फुटबॉल कोच रिजवान अली समेत 34 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version