अध्यक्ष सुनील व सचिव रंथु बने

बसिया. सरहुल पूजा को लेकर पड़हा भवन बसिया में मंगलवार को सरहुल पूजा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता शशिकांत भगत ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 23 मार्च को सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सुनील कुजूर, उपाध्यक्ष राहुल मिंज, सचिव रंथू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

बसिया. सरहुल पूजा को लेकर पड़हा भवन बसिया में मंगलवार को सरहुल पूजा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता शशिकांत भगत ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 23 मार्च को सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सुनील कुजूर, उपाध्यक्ष राहुल मिंज, सचिव रंथू लकड़ा, कोषाध्यक्ष शशिकांत भगत, संरक्षक मंडली में चंद्र किशोर भगत, फगुवा उरांव, फिरू भगत को मनोनीत किया गया. समिति की बैठक 17 मार्च को पड़हा भवन में करने का निर्णय लिया गया. जिसमें सभी पाहन पुजार को आमंत्रित किया गया है. मौके पर माथो मुंडा, चरवा उरांव, चंपावती देवी, चितू भगत, जतरू भगत, अरखमैन भगत, गोइंदा पाहन सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version