12 बीडीओ नहीं पहुंचे, बैठक स्थगित
जनसेवकों के स्थानांतरण व पदस्थापना को लेकर बैठक था.बीडीओ के नहीं आने के बाद जिप सदस्यों ने होली खेली.3 गुम 6 में बैठक में जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिवगुमला. जिला परिषद की बैठक मंगलवार को स्थगित करना पड़ा. किसी भी प्रखंड के बीडीओ के नहीं आने के कारण जनसेवकों का स्थानांतरण व पदस्थापना नहीं हो […]
जनसेवकों के स्थानांतरण व पदस्थापना को लेकर बैठक था.बीडीओ के नहीं आने के बाद जिप सदस्यों ने होली खेली.3 गुम 6 में बैठक में जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिवगुमला. जिला परिषद की बैठक मंगलवार को स्थगित करना पड़ा. किसी भी प्रखंड के बीडीओ के नहीं आने के कारण जनसेवकों का स्थानांतरण व पदस्थापना नहीं हो सकी. अंत में सभी जिला परिषद के सदस्यों ने होली खेल कर खुशी मनायी और अपने-अपने घर चलते बने. जानकारी के अनुसार जिला परिषद की बैठक में मंगलवार को गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों के जनसेवकों का स्थानांतरण व पदस्थापना पर निर्णय लेना था. इसके लिए सभी बीडीओ से जनसेवकों की सूची मांगी गयी थी. इसमें जनसेवक का नाम, किस पंचायत में कब से कार्यरत हैं. इसकी पूरी जानकारी लाना था. लेकिन किसी भी प्रखंड के बीडीओ बैठक में नहीं पहुंचे. इस कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा. बैठक में जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, उपाध्यक्ष उषा देवी, सचिव सह डीडीसी अंजनी कुमार व जिप सदस्य थे.