आंजनधाम को पर्यटक स्थल का दर्जा मिला

4 गुम 22 में खुशी मनाते लोग.गुमला. जिप सदस्य हांदू भगत ने बजट सत्र में गुमला जिले के आंजनधाम को पर्यटन स्थल का दर्जा देने का स्वागत करते हुए सीएम रघुवर दास को बधाई दी. इस अवसर पर कहा कि जिले के आंजनधाम जो भगवान हनुमान की जन्मस्थली है. उसके विकास के लिए मंै लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:03 PM

4 गुम 22 में खुशी मनाते लोग.गुमला. जिप सदस्य हांदू भगत ने बजट सत्र में गुमला जिले के आंजनधाम को पर्यटन स्थल का दर्जा देने का स्वागत करते हुए सीएम रघुवर दास को बधाई दी. इस अवसर पर कहा कि जिले के आंजनधाम जो भगवान हनुमान की जन्मस्थली है. उसके विकास के लिए मंै लगातार आंदोलनरत रहा हूं. मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि बजट में सीएम ने उसके विकास की कवायद की पहल शुरू की है. इस अवसर पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. साथ ही मिठाइयां भी बांटी. मौके पर अजीत विश्वकर्मा, राजेंद्र गुप्ता, निर्मल गोयल, निशा भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version