अपराधियों ने डीलर को गोली मारी, घायल

शौच के लिए रात में घर से बाहर निकला था संजू.संजू के पिता रंथू राम की भी हत्या हो चुकी है.सिसई. सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव के स्व. रंथू राम के पुत्र राशन डीलर संजू राम (30) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना गत चार मार्च की है. संजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:03 PM

शौच के लिए रात में घर से बाहर निकला था संजू.संजू के पिता रंथू राम की भी हत्या हो चुकी है.सिसई. सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव के स्व. रंथू राम के पुत्र राशन डीलर संजू राम (30) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना गत चार मार्च की है. संजू रात में शौच के लिए घर से बाहर निकला था. इसी बीच पांच अपराधी संजू के घर के समीप पहुंचे. सभी अपराधी हथियार से लैस थे और चेहरा ढंका हुआ था. संजू ने उन लोगों को अपने घर के समीप देखा तो उन लोगों से पूछा कि कौन है. इस अपराधियों ने संजू पर गोली फायर कर दी. गोली संजू के दायीं बांह में लगी. संजू भागते हुए किसी तरह घर के अंदर घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद जब अपराधी वहां से चले गये तो मां बिरस देवी उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद संजू को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में संजू ने सिसई थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version