विकलांग से रेप, आरोपी पकड़ाया
पालकोट. पालकोट की एक विकलांग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी पेटसेरा गांव निवासी आनंद एक्का को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लड़की के साथ दो माह पहले दुष्कर्म हुआ था. जब पीडि़ता को उसकी मां नहा रही थी तो उसके पेट में दर्द उठा. स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम से जांच […]
पालकोट. पालकोट की एक विकलांग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी पेटसेरा गांव निवासी आनंद एक्का को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लड़की के साथ दो माह पहले दुष्कर्म हुआ था. जब पीडि़ता को उसकी मां नहा रही थी तो उसके पेट में दर्द उठा. स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम से जांच कराने के बाद पता चला कि लड़की दो माह के गर्भ से है. पूछताछ के बाद लड़की ने पूरी जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद 28 फरवरी को पीडि़ता की मां ने थाने में आरोपी आनंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. शुक्रवार को वह होली पर्व को लेकर घर आया था. तभी पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली तो शनिवार को पुलिस उसके घर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. दर्ज केस के अनुसार आनंद ने दो माह पहले विकलांग लड़की से दुष्कर्म किया था. वहीं किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था. इस कारण लड़की कुछ नहीं बता रही थी. मां के नहाने के बाद मामला सामने आया.