अत्याधिक शराब के सेवन से मौत
गुमला. भभरी गांव के 35 वर्षीय घनश्याम साहू की शुक्रवार की शाम को गणेशपुर डीपा में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. उसका शव मुखिया अमरमणि उरांव के घर से मिला. परिजनों ने मुखिया पर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया, तो पता चला कि […]
गुमला. भभरी गांव के 35 वर्षीय घनश्याम साहू की शुक्रवार की शाम को गणेशपुर डीपा में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. उसका शव मुखिया अमरमणि उरांव के घर से मिला. परिजनों ने मुखिया पर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया, तो पता चला कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गयी. मुखिया ने कहा कि शुक्रवार की शाम को घनश्याम नशे की हालात में उसके घर पहुंचा और बेहोश होकर गिर गया. परिजनों को सूचना दी गयी थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे. काफी देर तक शराब के नशे में रहने के कारण उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह को जब परिजन पहुंचे तो उसे मृत पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया, तो पता चला कि अधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई.