::::: पुलिस का मनोबल बढ़ायें, उसे न तोड़े : एएसपी

माओवादियों के साथ पुलिस व जेजेएमपी के मिल कर लड़ने की बात से किया इंकारप्रतिनिधि, गुमलागुमला के अभियान एएसपी पवन कुमार सिंह ने पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी को एक साथ मिल कर भाकपा माओवादियों से लड़ने की बात से इंकार किया है. श्री सिंह ने कहा है कि माओवादियों के साथ पुलिस अकेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

माओवादियों के साथ पुलिस व जेजेएमपी के मिल कर लड़ने की बात से किया इंकारप्रतिनिधि, गुमलागुमला के अभियान एएसपी पवन कुमार सिंह ने पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी को एक साथ मिल कर भाकपा माओवादियों से लड़ने की बात से इंकार किया है. श्री सिंह ने कहा है कि माओवादियों के साथ पुलिस अकेले लड़ रही है. जहां तक जेजेएमपी से मिल कर पुलिस की लड़ने की बात है. यह सरासर गलत है. पुलिस का मनोबल तोड़ा जा रहा है. पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ काम करती है. फिर भी उसका इनाम पुलिस को नहीं मिल रहा है. श्री सिंह शुक्रवार को सदर थाना में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुरदरी थाना के चापीपाट व काटूपानी में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सामान बरामद हुआ. इसके बाद पुन: लुपुंगपाट जंगल में अरविंद के दस्ते के साथ पुलिस भिड़ी. श्री सिंह ने कहा कि अरविंद झारखंड व बिहार का मोस्ट वांटेड नक्सली है. जिसे पुलिस दो बार घेरने में सफल रही. लेकिन वह बच कर निकल गया. लेकिन कुछ अखबारों में न्यूज छपा है कि पुलिस जेजेएमपी के साथ मिल कर अरविंद को घेरा है, यह गलत है. अभी भी पुलिस का अभियान जारी है.

Next Article

Exit mobile version