चोरों को रातभर बांध कर रखा, पुलिस को सौंपा

गुमला : शहर से सटे करमडीपा गांव के लोगों ने शुक्रवार की रात को चार चोरों को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा. रात भर चोरों को बांध कर रखा. शनिवार की सुबह को पुलिस को बुला कर सौंप दिया गया. चारों चोर नाबालिग हैं. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. चोरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:14 AM
गुमला : शहर से सटे करमडीपा गांव के लोगों ने शुक्रवार की रात को चार चोरों को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा. रात भर चोरों को बांध कर रखा. शनिवार की सुबह को पुलिस को बुला कर सौंप दिया गया. चारों चोर नाबालिग हैं. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. चोरों के पास से थैला में भारी मात्र में मोबाइल मिला है. कुछ नये और पुराने मोबाइल हैं.
चाजर्र व अन्य सामान भी है. चारों चोर शुक्रवार की रात लगभग दो बजे करमडीपा में चोरी करने गये थे. तभी कुछ लोगों ने देख लिया. चोरों को पकड़ लिया. अधिक रात होने के कारण चोरों को एक कमरे में बांध कर रखा गया. सुबह चोरों की पिटाई भी की गयी. चोरों ने अपना नाम व पता बताया. उसके परिजनों को बुलाया गया. परिजनों के सामने भी पीटा गया. इसके बाद गुमला थाना को चोर पकड़ाने की सूचना दी गयी.
सदर थाना के एएसआइ हरिहर मुंडा पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद चारों चोर को पकड़ लिया. जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने चोरों की कम उम्र को देखते हुए छोड़ने की गुहार लगायी. लेकिन आये दिन शहर में हो रही चोरी को देखते हुए पुलिस ने चारों चारों को पकड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version