भरनो में माओवादी कमांडर मारा गया
भरनो (गुमला) : भरनो थाना क्षेत्र के जुरा करंजटोली गांव में हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सतीश उर्फ अमरजीत मारा गया. घटना शनिवार दिन के नौ बजे की है. सतीश अपने कुछ साथियों के साथ खेत में बैठा था. तीन वाहनें से हथियारबंद लोग पहुंचे. अपने को घिरा देख सतीश ने उन […]
भरनो (गुमला) : भरनो थाना क्षेत्र के जुरा करंजटोली गांव में हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सतीश उर्फ अमरजीत मारा गया. घटना शनिवार दिन के नौ बजे की है. सतीश अपने कुछ साथियों के साथ खेत में बैठा था. तीन वाहनें से हथियारबंद लोग पहुंचे. अपने को घिरा देख सतीश ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. 15 मिनट तक दोनों ओर से गोली चलती रही. सतीश की जांघ में गोली लगी.
सूचना पर भरनो व सिसई थाना की पुलिस पहुंची, तो हमलावर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल पर सतीश को घायल पाया. उसकी पिस्तौल भी वहीं गिरी थी. उसे पहले सिसई अस्पताल लाया गया, जहां से रांची ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. बसिया सर्किल के इंस्पेक्टर जेएस मुरमू व सिसई थानेदार विद्याशंकर गांव में छापामारी अभियान चला रहे हैं. पुलिस को शक है कि गांव में अभी भी माओवादी के कुछ सदस्य व अपराधी छिपे हुए हैं.
शांति सेना वेश बदल कर मारा : परिजन
सतीश की मां तेजू उरांव, पिता लालू लोहरा व बहन सरिता देवी ने कहा कि तीन गाड़ी से कुछ लोग आये थे. कुछ वरदी में थे. उन्हें शक है कि शांति सेना के सदस्यों ने वेश बदल कर सतीश को मारा है. सतीश एक महीना पहले घर आया था. दो-तीन दिन में वापस जानेवाला था.
नकुल के दस्ते में था सतीश
पुलिस के अनुसार, सतीश हार्डकोर नक्सली था. नकुल यादव दस्ते में रहता था. उसके खिलाफ बिशुनपुर, गुमला, चैनपुर, डुमरी, लोहरदगा, लातेहार व भरनो थाने में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.