सड़क हादसे में जवान घायल
भरनो. असरो पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुद्धराम लोहरा (38) घायल हो गया. वह सीआइएसएफ का जवान है. होली की छुट्टी में घर आया था. बाइक से सवार होकर रांची जा रहा था. तभी गाड़ी ने धक्का मार दिया. इलाज के बाद स्थिति ठीक है.
भरनो. असरो पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुद्धराम लोहरा (38) घायल हो गया. वह सीआइएसएफ का जवान है. होली की छुट्टी में घर आया था. बाइक से सवार होकर रांची जा रहा था. तभी गाड़ी ने धक्का मार दिया. इलाज के बाद स्थिति ठीक है.