लिफ्ट इरिगेशन में लगायी आग
घाघरा. थाना क्षेत्र के लप्सर गांव में शनिवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने लिफ्ट इरिगेशन में आग लगा दी. नया इरिगेशन लगाया गया था. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मशीन जलने से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. क्योंकि किसानों ने 50 एकड़ खेत में गेहूं का फसल लगाया है. […]
घाघरा. थाना क्षेत्र के लप्सर गांव में शनिवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने लिफ्ट इरिगेशन में आग लगा दी. नया इरिगेशन लगाया गया था. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मशीन जलने से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. क्योंकि किसानों ने 50 एकड़ खेत में गेहूं का फसल लगाया है. अब पानी पटवन की चिंता किसानों को सताने लगी है. किसान भीम सिंह, केश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मारवाड़ी उरांव, फगुवा मुंडा, लरकू यादव, प्रदीप मुंडा, विनोद सिंह व सुमनाथ बड़ाइक ने कहा कि इस गरमी में सिंचाई के लिए लिफ्ट लगाया गया था. पर अज्ञात अपराधियों ने उसे जला दिया.