युवा समाज के विकास में सहयोग करें : फा. पंखरासियुस

चैनपुर. पीएइ मेमोरियल कॉलेज में झारखंड आइकप का तीन दिवसीय सेमिनार रविवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य फा पंखरासियुस केरकेट्टा ने अपने संदेश में कहा कि विकास व संपन्नता विषय पर आधारित इस सेमिनार में आपने जो भी शिक्षा ग्रहण किया है, इसका अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करें. ताकि समाज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 5:02 PM

चैनपुर. पीएइ मेमोरियल कॉलेज में झारखंड आइकप का तीन दिवसीय सेमिनार रविवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य फा पंखरासियुस केरकेट्टा ने अपने संदेश में कहा कि विकास व संपन्नता विषय पर आधारित इस सेमिनार में आपने जो भी शिक्षा ग्रहण किया है, इसका अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करें. ताकि समाज में जागरूकता आयेगी. प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय कुछ युवा समाज की मुख्य धारा से भटक रहे हंै. यह देख कर काफी दुख होता है कि आज के बच्चे अपने माता-पिता, अपने समाज व धर्म के प्रति विचलित हो रहे हंै. फादर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि युवा अपने परिवार व समाज के विकास में अपना सहयोग प्रदान करंे. सेमिनार में फादर अगस्तुस एक्का ने भी युवाओं को समाज व परिवार के प्रति जागरूक होने की अपील की. मौके पर फादर सोरन तिग्गा, जेवियर एक्का, प्रोफेसर एलिजाबेथ सहित लगभग तीन सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version