:4:::::: महिला दिवस का महिलाओं ने किया बहिष्कार

महिला समिति की महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन कियासीएम के नाम उपायुक्त को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा8 गुम 9 में धरना पर बैठी महिलाएंप्रतिनिधि, गुमलाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का महिला समिति गुमला ने बहिष्कार किया है. महिला दिवस के अवसर पर महिलाएं महिलाओं के उत्थान और विकास पर चर्चा करती हैं. रणनीतियां बनाती हैं. यहां तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:02 PM

महिला समिति की महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन कियासीएम के नाम उपायुक्त को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा8 गुम 9 में धरना पर बैठी महिलाएंप्रतिनिधि, गुमलाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का महिला समिति गुमला ने बहिष्कार किया है. महिला दिवस के अवसर पर महिलाएं महिलाओं के उत्थान और विकास पर चर्चा करती हैं. रणनीतियां बनाती हैं. यहां तक की एक-दूसरे के सुख दु:ख में शामिल होती हैं और समस्या समाधान के उपाय करती हैं. लेकिन ठीक इसके विपरीत महिला समिति गुमला की महिलाओं ने महिला दिवस का बहिष्कार कर दिया और 15 सूत्री मांगों को लेकर कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप धरना पर बैठ गयी. मौके पर समिति की अध्यक्ष शीला सिंह ने कहा कि गत सात वर्षों से बिना सूचना व कारण के महिला थाना कोषांग की बैठक स्थगित कर दी गयी है. शुरुआती समय में बैठक में प्रगति रिपोर्ट काफी सराहनीय रहा. लेकिन बाद में बैठक स्थगित होने पर महिला आयोग को पत्र लिख कर बैठक कराने की मांग की गयी. लेकिन अभी तक मांग अधूरी है. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से महिलाओं ने राज्य के सीएम के नाम गुमला उपायुक्त को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें महिला थाना कोषांग की बैठक जल्द ही शुरू कराने, महिलाओं पर बढ़ते अपराध व हिंसा के रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार लड़कियों को परिजनों को सौंपने, महिला व सेवा के मद्देनजर नगरपालिका में बस सेवा शुरू करने सहित अन्य मांगों पर विचार कर समाधान करने की मांग की गयी. मौके पर सफीना खातून, प्रतिमा देवी, उषा देवी, सुशीला मिंज सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version