सतीश व राजू जेजेएमपी के सदस्य थे : विश्वामित्र

सतीश उर्फ अमरजीत भरनो में मारा गया.राजू साहू चतरा का था. सिमडेगा में मरा.प्रतिनिधि, गुमलाभाकपा माओवादी के सिमडेगा सबजोनल कमेटी के विश्वामित्र ने कहा है कि भरनो थाना के जुरा करंजटोली गांव में मारा गया सतीश उर्फ अमरजीत जेजेएमपी का सदस्य था. पूर्व में वह माओवादी था, लेकिन दो माह पहले वह संगठन से चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

सतीश उर्फ अमरजीत भरनो में मारा गया.राजू साहू चतरा का था. सिमडेगा में मरा.प्रतिनिधि, गुमलाभाकपा माओवादी के सिमडेगा सबजोनल कमेटी के विश्वामित्र ने कहा है कि भरनो थाना के जुरा करंजटोली गांव में मारा गया सतीश उर्फ अमरजीत जेजेएमपी का सदस्य था. पूर्व में वह माओवादी था, लेकिन दो माह पहले वह संगठन से चार कारबाइन, गोली व पैसा लेकर भाग गया था और जेजेएमपी में शामिल हो गया था. भरनो इलाके में जेजेएमपी गिरोह का फैलाने के लिए सतीश वापस अपने घर गया था. लेकिन उसे अपराधियों ने मार दिया. विश्वामित्र ने यह भी बताया कि बीते एक मार्च को सिमडेगा जिला के पाकरटांड़ में राजू कुमार साहू की हत्या हुई थी. वह मूल रूप से चतरा का रहनेवाला था. वह भी माओवादी संगठन से हथियार व पैसा लेकर भागा था. इसके बाद जेजेएमपी में शामिल हो गया था. संगठन दोनों को सजा देने के लिए खोज रही थी. लेकिन दोनों अब मारे गये. पर इनका नाम माओवादी से जोड़ा जा रहा है जो कि गलत है. ये दोनों संगठन के भगोड़े सदस्य थे. पुलिस के लिए जेजेएमपी सदस्य के रूप में काम करते थे.

Next Article

Exit mobile version