रिमांड होम से फरार नरसंहार का आरोपी मनोज गिरफ्तार
पूछताछ के बाद पुलिस ने मनोज उरांव को भेजा जेल.2011 में टैसेरा व वृंदा में नौ लोगों की हत्या हुई थी.वर्ष 2014 में वह रिमांड होम से भाग गया था.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के रिमांड होम से फरार वर्ष 2011 में टैसेरा व वृंदा महुआटोली में हुए नरसंहार के आरोपी छोटा लोरो निवासी मनोज उरांव को पुलिस […]
पूछताछ के बाद पुलिस ने मनोज उरांव को भेजा जेल.2011 में टैसेरा व वृंदा में नौ लोगों की हत्या हुई थी.वर्ष 2014 में वह रिमांड होम से भाग गया था.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के रिमांड होम से फरार वर्ष 2011 में टैसेरा व वृंदा महुआटोली में हुए नरसंहार के आरोपी छोटा लोरो निवासी मनोज उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे वर्ष 2014 में गिरफ्तार कर जेल भेज था. उसे रिमांड होम में रखा गया था. लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह भाग गया था. पुलिस उसे खोज रही थी. रविवार की सुबह को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे छोटा लोरो गांव से पकड़ा. होली पर्व को लेकर वह गांव आया था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार रिमांड होम से भागने के बाद मनोज गुमला से दूसरे राज्य भाग गया था. होली पर्व को लेकर वह गांव आया था. इसकी जानकारी जब गांव के कुछ लोगों को हुई तो उन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. मनोज पर बनारी गांव के एक व्यवसायी का अपहरण कर दस लाख रुपये वसूलने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है. वह भूषण लकड़ा गिरोह के लिए काम करता था. उसके साथ मिल कर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों से सहयोग से मनोज को पकड़ कर जेल भेजा गया.