::::: अराजपत्रित कर्मचारी संघ का धरना 11 को

8 गुम 16 में, बैठक करते कर्मचारी.गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को संघ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष पुरुषोतम साहू ने की. सचिव भूषण कुमार ने 11 मार्च को राज्यस्तरीय निर्णय के आलोक में धरना प्रदर्शन के माध्यम से 14 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से सीएम को सौंपा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

8 गुम 16 में, बैठक करते कर्मचारी.गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को संघ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष पुरुषोतम साहू ने की. सचिव भूषण कुमार ने 11 मार्च को राज्यस्तरीय निर्णय के आलोक में धरना प्रदर्शन के माध्यम से 14 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से सीएम को सौंपा जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि केंद्रीय कर्मियों के अनुसार परिवहन भत्ता, शिक्षण भत्ता, ट्राइबल एरिया भत्ता, पहाड़ी भत्ता, साइकिल/ मोटरसाइकिल भत्ता, चिकित्सीय सुविधा, एलटीसी रोगी देखभाल भत्ता आदि को सरकार लागू नहीं कर रही है. जिला स्तर पर भी कई समस्याएं लंबित है. इसके बावजूद जिला स्थापना शाखा गुमला के कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है. अध्यक्ष ने कहा कि पेंशन अदालत बंद होने के कारण सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याएं लगातार बढ़ रही है. मौके पर धनंजय प्रसाद, विशेश्वर उरांव, प्रबल उरांव, दरोगा सिंह, महेंद्र उरांव, रामाधार सिंह, रामकृष्ण मंडल, मुरारी प्रसाद सिंह, प्रमोद मिश्रा, दिलीप गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version