सड़क दुर्घटना में तीन घायल, इलाजरत
गुमला : शहर में तीन अलग अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पैक्स कुजूर (8), बीरबल चौधरी (49) व अंकित राम (8) है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में पैक्स कुजूर अपनी बाइक पर सवार होकर कोचीटोली […]
गुमला : शहर में तीन अलग अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पैक्स कुजूर (8), बीरबल चौधरी (49) व अंकित राम (8) है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में पैक्स कुजूर अपनी बाइक पर सवार होकर कोचीटोली अपने मौसा के घर से लौटने के क्रम में जामटोली के समीप अज्ञात बोलेरो से सीधी टक्कर में घायल हो गये.
जिसमें पैक्स घायल हो गया. दूसरी घटना बंगाली क्लब के समीप घटी. डीसी ऑफिस चपरासी बीरबल ऑफिस से काम खत्म कर अपनी टीवीएस एक्सल सुपर मोपेड पर सवार होकर घर जाने के क्रम में बंगाली क्लब के समीप अज्ञात बाइक सवार द्वारा पीछे से धक्का मारने से घायल हो गये. तीसरी घटना में टोटो गांव में हुई. उल्लेखनीय है कि अंकित मवि टोटो का छात्र है. अंकित राम सड़क किनारे अपने कुछ साथियों के साथ खेल रहा था. खेलने के क्रम में अज्ञात मारुति द्वारा धक्का मारने से गंभीर रूप से घायल हो गये.