ठग कर दिल्ली में ले जाकर बेचा

गुमला. बसिया प्रखंड के पंथा गांव निवासी फुलमनी देवी ने सीडब्ल्यूसी में कंपलेन किया है. जिसमें उसने अपने बेटे रंजीत कुमार (13) को दलालों द्वारा दिल्ली में ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि सरिता देवी व मनोज झोरा ने उसके बेटे को ठग कर दिल्ली ले गये और उसे बेच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 4:03 PM

गुमला. बसिया प्रखंड के पंथा गांव निवासी फुलमनी देवी ने सीडब्ल्यूसी में कंपलेन किया है. जिसमें उसने अपने बेटे रंजीत कुमार (13) को दलालों द्वारा दिल्ली में ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि सरिता देवी व मनोज झोरा ने उसके बेटे को ठग कर दिल्ली ले गये और उसे बेच दिया. जब वापस लाने के लिए कहा, तो वे लोग तैयार नहीं हो रहे हैं. बोलते हैं कि रंजीत दिल्ली में है, जाकर ले आओ.