प्रखंड में सरहुल महोत्सव 25 को

डुमरी. प्रखंड सरना समिति की बैठक टांगरडीह के झखरा कुंबा में सोमवार को हुई. अध्यक्षता जगरनाथ भगत ने की. बैठक में प्रखंड सरहुल महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से 25 मार्च को प्रखंड सरहुल मनाने का निर्णय लिया गया. महोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत व विस अध्यक्ष दिनेश उरांव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 5:03 PM

डुमरी. प्रखंड सरना समिति की बैठक टांगरडीह के झखरा कुंबा में सोमवार को हुई. अध्यक्षता जगरनाथ भगत ने की. बैठक में प्रखंड सरहुल महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से 25 मार्च को प्रखंड सरहुल मनाने का निर्णय लिया गया. महोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत व विस अध्यक्ष दिनेश उरांव व विशिष्ट अतिथि विधायक शिव शंकर उरांव व छत्तीसगढढ़ पूर्व मंत्री गणेश राम भगत होंगे. बैठक में समिति की अगली बैठक 14 मार्च को होगी. बैठक के अंत में समिति के पूर्व अध्यक्ष रामचरण भगत के निधन पर समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर विरेंद्र भगत, हेमंत भगत, रविशंकर भगत, मोहर लाल भगत, अकलू भगत, सत्येंद्र भगत, शंकर भगत, श्री राम उरांव, जून उरांव सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version