कुएं में डूबने से एक की मौत
बसिया. बसिया थाना क्षेत्र के सोलंगबीरा पखनाटोली निवासी शशि उरांव (40) की मौत रविवार की शाम कुएं में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार शशि उरांव बगल के गांव से देर शाम लौटने के क्रम में अंधेरा में कुएं में गिर कर डूब जाने से मौत हो गयी. बसिया पुलिस को सूचना मिलने पर […]
बसिया. बसिया थाना क्षेत्र के सोलंगबीरा पखनाटोली निवासी शशि उरांव (40) की मौत रविवार की शाम कुएं में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार शशि उरांव बगल के गांव से देर शाम लौटने के क्रम में अंधेरा में कुएं में गिर कर डूब जाने से मौत हो गयी. बसिया पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया.