profilePicture

सरना समिति की बैठक आज

भरनो. सरना समिति की बैठक 10 मार्च को पड़हा भवन में 11 बजे से होगी. बैठक में सरहुल पर्व के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. जानकारी समिति के सदस्य शनि उरांव ने दी.21 सदस्यीय जत्था पुणे रवानाभरनो. नेहरू युवा केंद्र व सीआरपीएफ बटालियन 218 के तत्वावधान में भरनो अस्पताल चौक से 21 सदस्यीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 6:03 PM

भरनो. सरना समिति की बैठक 10 मार्च को पड़हा भवन में 11 बजे से होगी. बैठक में सरहुल पर्व के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. जानकारी समिति के सदस्य शनि उरांव ने दी.21 सदस्यीय जत्था पुणे रवानाभरनो. नेहरू युवा केंद्र व सीआरपीएफ बटालियन 218 के तत्वावधान में भरनो अस्पताल चौक से 21 सदस्यीय जत्था सोमवार को पूणे रवाना हुआ. यह जत्था 12 मार्च से 18 मार्च तक पूणे में आयोजित सातवां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शामिल होंगे. जत्था का नेतृत्व सीआरपीएफ के सुषमा कच्छप व आनंद कुजूर कर रहे है. मौके पर सुरीना टेटे, सुरेश बेक, अनिरूद्ध चौबे, लक्ष्मण उरांव, सुजीत रवि, मनदीप महली, विनोद राम, सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version