9 गुम 12 में, कार्यक्रम में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, गुमलासंत मेरी पब्लिक स्कूल टोटो में सोमवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ सह अभिभावक मीट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मो अयुब खान ने फीता काट कर स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया. स्कूल के निदेशक रंजीत गुप्ता ने कहा कि विद्यालय स्थापना का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है. इसी के तहत विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है. जिसका विधिवत उदघाटन आज हो गया है. लेकिन इसकी शुरूआत नये सत्र अप्रैल माह से की जायेगी. श्री गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट क्लास का यह टोटो गांव का पहला विद्यालय है. इसके माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व आधुनिक पद्धति से शिक्षा ग्रहण करायी जायेगी. स्मार्ट क्लास को संचालित करने के लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. श्री गुप्ता ने उपस्थित अभिभावकों से भी विद्यालय में शिक्षण कार्य सुदृढ़ करने के लिए सुझाव मांगे. उपस्थित अभिभावकों ने एक से बढ़ कर एक सुझाव दिया. निदेशक ने कहा कि अच्छे सुझावों को विद्यालय में लाने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर रवि राम, सोहराब खान, अराधना गुप्ता, संजना गुप्ता, सालोमी नाग, रफत परवीन, नरगीश परवीन, रोकैया परवीन, नौसीन परवीन, नेहा परवीन, शांति सुमन टोप्पो, हरि उरांव, बालेश्वर भगत, भगवान दास, मनोज गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, विनोद प्रसाद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सागर राम सहित सैंकड़ों अभिभावकगण उपस्थित थे.
:4:::: बच्चे आधुनिक पद्धति से शिक्षा ग्रहण करेंगे
9 गुम 12 में, कार्यक्रम में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, गुमलासंत मेरी पब्लिक स्कूल टोटो में सोमवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ सह अभिभावक मीट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मो अयुब खान ने फीता काट कर स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया. स्कूल के निदेशक रंजीत गुप्ता ने कहा कि विद्यालय स्थापना का उद्देश्य बच्चों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement