:4:::: नहीं हुआ सेविका का चयन, बैरंग लौटे पदाधिकारी
9 गुम 18 में, चयन में मौजूद लोग.डुमरी. डुमरी प्रखंड क्षेत्र के जुरमु पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन का मामला गरमा गया है. आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन की दौड़ में अलमा बाड़ा और देवकी देवी शामिल हैं. जिसमें अलमा मैट्रिक पास तथा देवकी सातवीं पास हैं. सोमवार को सीडीपीओ लीलावती […]
9 गुम 18 में, चयन में मौजूद लोग.डुमरी. डुमरी प्रखंड क्षेत्र के जुरमु पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन का मामला गरमा गया है. आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन की दौड़ में अलमा बाड़ा और देवकी देवी शामिल हैं. जिसमें अलमा मैट्रिक पास तथा देवकी सातवीं पास हैं. सोमवार को सीडीपीओ लीलावती सिंह, सुपरवाइजर चंपा रानी व कोरनेलिया डुंगडुंग सेविका चयन के लिए गांव पहुंची थी. लेकिन एकतरफा फैसला कर आंगनबाड़ी सेविका के लिए देवकी देवी को चयनित करने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने एक स्वर में अपना तर्क देते हुए कहा कि अलमा बाड़ा मैट्रिक पास है. जबकि देवकी देवी मात्र सातवीं कक्षा तक ही पढ़ी है. अलमा योग्यताधारी है. इसलिए अलमा को ही सेविका बनाया जाना चाहिए. इस मामले को लेकर सुबह से शाम तक सीडीपीओ, सुपरवाइजर व ग्रामीणों में तर्क वितर्क चलता रहा. अंतत: सेविका का चयन नहीं हो सका और सीडीपीओ व सुपरवाइजर बैरंग लौट गयी.