:4::::: महिलाएं खुद भी पढ़े, बच्चों को भी पढ़ायें : बीपीओ
एराउज द्वारा जामटोली मसगांव में मनाया गया महिला दिवस.9 गुम 22 में कार्यक्रम में अतिथि व महिलाएं.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के जामटोली मसगांव में सोमवार को एराउज संस्था ने महिला दिवस मनाया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत होने की अपील की गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रूपाली कुमारी […]
एराउज द्वारा जामटोली मसगांव में मनाया गया महिला दिवस.9 गुम 22 में कार्यक्रम में अतिथि व महिलाएं.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के जामटोली मसगांव में सोमवार को एराउज संस्था ने महिला दिवस मनाया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत होने की अपील की गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रूपाली कुमारी ने कहा कि महिलाएं शिक्षित हों. खुद भी पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ायें. कभी भी महिलाएं अपने आपको कमजोर न समझें. अगर एक महिला शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार व समाज शिक्षित होता है. उन्होंने शिक्षा के अलावा स्वावलंबी बनने के लिए महिलाओं को जागरूक होने की अपील की. विशिष्ट अतिथि बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बनें. सरकार द्वारा कई योजना चलायी जा रही है. उसका लाभ उठायें. कहीं कोई दिक्कत है, तो आप उसे बतायें. उन समस्याओं को दूर किया जायेगा. समाज को मजबूत करने में महिलाओं की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि आप बकरी पालन, सूकर पालन के अलावा अन्य व्यवसाय से जुड़ें. एराउज संस्था आपके बेहतरी के लिए काम कर रहा है. एराउज के रेक्टर फादर ख्रीस्तोफर लकड़ा ने कहा कि महिलाओं को हर दृष्टिकोण से मजबूत करने के लिए एराउज संस्था काम कर रही है. महिलाएं खुद की शक्ति को पहचानें और काम करें. मौके पर मुखिया कार्मेला लकड़ा ने भी महिलाओं के उत्थान के बारे में बोली.