Advertisement
दो करोड़ का टेंडर, पर काम शुरू नहीं
गुमला : शहर का विकास कार्य ठप है. कहीं भी रोड, नाली व पुलिया नहीं बन रहा है. न ही नये चापानल लगाये जा रहे हैं. जबकि यह मार्च क्लोजिंग का समय है. डेढ़ महीना पहले दो करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था. उक्त राशि से शहर के विभिन्न वाडोर्ं में रोड, नाली व पुलिया […]
गुमला : शहर का विकास कार्य ठप है. कहीं भी रोड, नाली व पुलिया नहीं बन रहा है. न ही नये चापानल लगाये जा रहे हैं. जबकि यह मार्च क्लोजिंग का समय है. डेढ़ महीना पहले दो करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था.
उक्त राशि से शहर के विभिन्न वाडोर्ं में रोड, नाली व पुलिया बनना था. फरवरी महीने में ही काम शुरू कर मार्च महीने के अंतिम दिन तक काम पूरा कर देना था. लेकिन 10 मार्च गुजर गया. अभी तक किसी भी वार्ड में विकास के काम शुरू नहीं हुए हैं. अगर जल्द काम शुरू नहीं होता है, तो नगर विकास विभाग से प्राप्त दो करोड़ रुपये लैप्स हो सकता है.
वार्ड पार्षद भी काम शुरू नहीं होने से परेशान हैं.
वार्ड पार्षदों ने कहा है कि अगर काम शुरू नहीं किया गया तो सारा पैसा वापस करना पड़ सकता है. यहां बता दें कि टेंडर में शहर के विकास के अलावा बस पड़ाव का भी सुंदरीकरण करना था. इस संबंध में नगर पंचायत की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि गुमला शहर में विकास के काम होने हैं. इसके लिए टेंडर कराया गया है. काम शुरू करने से पहले सूची बनाना पड़ता है. अभी तक सूची नहीं बना है. जैसे ही सूची तैयार होगा. काम शुरू कर दिया जायेगा. हम खुद काम शुरू नहीं होने से चिंतित हैं. शहर का विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement