बरियातु थाना एफआइआर लेने में कर रहा आनाकानी
मामला : डॉक्टर की लापरवाही से स्वरूप की पत्नी की मौत का.गुमला. शहर के मुरली बगीचा निवासी स्वरूप कुमार ने कोर्ट में किये केस के बाद गुमला एसपी के कहने के बाद भी रांची का बरियातु थाना एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी कर रहा है. केस नहीं लेने के बाद श्री कुमार ने इसकी लिखित […]
मामला : डॉक्टर की लापरवाही से स्वरूप की पत्नी की मौत का.गुमला. शहर के मुरली बगीचा निवासी स्वरूप कुमार ने कोर्ट में किये केस के बाद गुमला एसपी के कहने के बाद भी रांची का बरियातु थाना एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी कर रहा है. केस नहीं लेने के बाद श्री कुमार ने इसकी लिखित शिकायत राष्ट्रपति, झारखंड के राज्यपाल व डीजीपी से की है. जिसमें कहा है कि डॉक्टर कुणाल हजारी की लापरवाही से उसकी पत्नी नीतु देवी की मौत हो गयी. इस संबंध में कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस किया था. कोर्ट के आदेश के बाद थाने में एफआइआर करने के लिए कहा गया था. यह मामला बरियातु थाना का था. इस कारण गुमला थाना ने एफआइआर करने के लिए केस से संबंधित कागजात रांची के एसएसपी व बरियातु थाना प्रभारी को भेजा गया. लेकिन थाना प्रभारी ने केस लेने से इंकार कर दिया.