:4:::: मामला गरमाया, सेविका का नहीं हुआ चयन
10 गुम 17 में, चयन शिविर में सीडीपीओ व महिलाएं.प्रतिनिधि, डुमरीडुमरी के हुटाप गांव में मंगलवार को सेविका का चयन हो हंगामे की भेंट चढ़ गया. सीडीपीओ लीलावती व अन्य अधिकारी गांव पहुंचे थे. लेकिन सेविका चयन पर सहमति नहीं बनी तो अंत में अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. सेविका को लेकर चार उम्मीदवार दावेदार […]
10 गुम 17 में, चयन शिविर में सीडीपीओ व महिलाएं.प्रतिनिधि, डुमरीडुमरी के हुटाप गांव में मंगलवार को सेविका का चयन हो हंगामे की भेंट चढ़ गया. सीडीपीओ लीलावती व अन्य अधिकारी गांव पहुंचे थे. लेकिन सेविका चयन पर सहमति नहीं बनी तो अंत में अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. सेविका को लेकर चार उम्मीदवार दावेदार थे. इनमें अनीता एक्का, सुगी देवी, मुक्ति कुमारी गुंजवार व शिरमनी देवी थी. इसमें दो उम्मीदवार सुगी देवी व शिरमनी के सर्टिफिकेट की जांच के बाद उन्हें सेविका के योग्य नहीं माना गया. अंत में अनीता व मुक्ति में चुनाव होना था. लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि मुक्ति लातेहार जिला की है. इसी को लेकर विवाद हुआ तो चयन स्थगित करना पड़ा. सीडीपीओ ने अपने स्तर से चुनाव करने का प्रयास की. लेकिन सहमति नहीं बन सकी है. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर सहमति बना कर चुनाव किया जायेगा. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर सेविका का चयन हो. मौके पर सुपरवाइजर चंपा रानी, मुखिया रेणु प्रभा ठिठियो, एएनएम संगीता एक्का सहित कई लोग थे.