सचिव ने नये चापानल के लिए सूची मांगी

वीडियो कांफ्रेंसिंग में नगर विकास विभाग के सचिव ने शहर में चापानलों की स्थिति की जानकारी लीगुमला. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी क्षेत्र में खराब पड़े चापानलों की स्थिति की जानकारी ली. नगर पंचायत गुमला केकार्यपालक पदाधिकारी प्रेम कुमार भगत ने विस्तार पूर्वक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

वीडियो कांफ्रेंसिंग में नगर विकास विभाग के सचिव ने शहर में चापानलों की स्थिति की जानकारी लीगुमला. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी क्षेत्र में खराब पड़े चापानलों की स्थिति की जानकारी ली. नगर पंचायत गुमला केकार्यपालक पदाधिकारी प्रेम कुमार भगत ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बताया कि शहरी क्षेत्र में 273 चापानल में से 160 खराब पड़ा हुआ है. जिसकी मरम्मत की जा रही है. अबतक 40 चापानल की मरम्मत हो चुकी है. जो खराब पड़े हैं, उसे मार्च माह के अंतिम दिन तक बना लिया जायेगा. श्री महतो ने गुमला शहरी क्षेत्र में नया चापानल स्थापित करने के लिए फंड देने की मांग की. इस पर सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कितने चापानल की जरूरत है, उसकी सूची जल्द भेजें. जिससे एक अप्रैल तक फंड उपलब्ध कराया जा सके. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद श्री महतो ने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों से जरूरत के अनुसार चापानल की सूची मांगी जायेगी. जिससे नगर विकास विभाग को सूची भेज कर नये चापानल स्थापित करने के लिए फंड प्राप्त किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version