10 गुम 5 में इस प्रकार लटक कर काम कराते हैं लोग.प्रतिनिधि, गुमलासदर प्रखंड के भवन व परिसर के सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया है. मुख्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन का रंग-रोगन किया जा रहा है. जिसमें 100 लोगों के बैठने वाले कॉन्फ्रेंस हॉल भी शामिल है. लेकिन इसके बाद गुमला प्रखंड क्षेत्र के दूर-दराज सुदूरवर्ती गांवों से मुख्यालय परिसर पहुंचने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. परिसर स्थित जहां जाति, आय, आवासीय और भूमि संबंधित काम होता है. वह लगभग 10 एकल खिड़कीवाला भवन है. लेकिन उक्त खिड़कियों पर ग्रामीणों को लटक कर काम कराना पड़ता है. क्योंकि जमीन से खिड़की काफी ऊंचाई पर है. जमीन से लगभग 10 फीट की उंचाई पर खिड़की है. जिस पर ग्रामीण लटक कर काम कराते हैं. खिड़की पर लटक कर काम कराने के दौरान कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. इसके अलावा परिसर में ग्रामीणों के लिए पेयजल की भी सुविधा नहीं है. दो वर्ष परिसर में लाखों रुपये की लागत से एक प्याउ बनाया गया था. लेकिन प्याउ ज्यादा दिनों तक ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझा सका. हालांकि इस बात की जानकारी मुख्यालय के पदाधिकारियों को भी है. लेकिन समस्या समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है.
:4:::: खिड़की स ेलटक कर काम कराने को विवश हैं ग्रामीण
10 गुम 5 में इस प्रकार लटक कर काम कराते हैं लोग.प्रतिनिधि, गुमलासदर प्रखंड के भवन व परिसर के सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया है. मुख्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन का रंग-रोगन किया जा रहा है. जिसमें 100 लोगों के बैठने वाले कॉन्फ्रेंस हॉल भी शामिल है. लेकिन इसके बाद गुमला प्रखंड क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement