तीसरी बार अमित बने अध्यक्ष

केंद्रीय महावीर मंडल समिति गुमला का चुनाव.गुमला. केंद्रीय महावीर मंडल महारामनवमी पूजा समिति गुमला की बैठक श्रीदुर्गा बड़ा मंदिर परिसर में हुई. मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महारामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 16 अखाड़ा के लोगों की उपस्थिति में कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

केंद्रीय महावीर मंडल समिति गुमला का चुनाव.गुमला. केंद्रीय महावीर मंडल महारामनवमी पूजा समिति गुमला की बैठक श्रीदुर्गा बड़ा मंदिर परिसर में हुई. मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महारामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 16 अखाड़ा के लोगों की उपस्थिति में कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अमित पोद्दार को अध्यक्ष चुना गया. यह तीसरा वर्ष है. जब वे अध्यक्ष चुने गये. संरक्षक निर्मल गोयल, रविंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मिशिर कुजूर, गोपाल वर्मा, सचिव विरेंद्र कुमार सिंह गुड्डा, उपसचिव संतोष कुमार गुप्ता, अशोक कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुदन, सह कोषाध्यक्ष गुन्नू शर्मा को चुना गया. वहीं जुलूस व्यवस्था प्रभारी मोहित चौरसिया, कोष प्रभारी अशोक शर्मा, कौशलेंद्र जमुवार, ओमप्रकाश साहू, पूजा प्रभारी अरुण केशरी, प्रसाद प्रभारी दिनेश साहू, राजेश सिंह, महाप्रसाद प्रभारी बाघंबर ओहदार, व्यवस्था सुरेश अग्रवाल, ओम प्र्रकाश चम्मु, सज्जा प्रभारी अमित कुमार सिंह, विजय गोप, संदीप सिंह, भिखेश्वर नागमणि, राजेश कुमार बबलू, विकास गोलू, हरिहर साहू, अनुशासन प्रभारी नागेंद्र श्रीवास्तव को बनाया गया है. इसबार झांकी अष्टमी को निकालने का प्रस्ताव लाया गया है. इसके लिए 13 मार्च को अगली बैठक होगी. जिसमें झांकी निकालने पर निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version