गुमला. भाकपा माले गुमला की प्रखंड स्तरीय बैठक नवाडीह बैरटोली में हुई. अध्यक्षता करमा उरांव ने की. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि झारखंड में लूट भ्रष्टाचार रघुवर राज में भी कम नहीं हुआ है. गरीब व किसानो के अधिकार पर हमले बढ़े हैं. यही कारण है कि भू-अधिग्रहण संशोधन, मनरेगा में कटौती व खाद्य सुरक्षा कानून में छेड़छाड़ के जरिये केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी रुख अख्तियार करने पर आमादा है. श्री सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की वादा खिलाफी के विरूद्ध 16 मार्च को जनसंसद में भाग लेने की अपील की. बैठक में जन संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुमला से 13 मार्च को दिल्ली सैंकड़ों की संख्या में जाने की अपील की गयी. वहीं 29 मार्च को प्रखंड सम्मेलन करने, भ्रष्टाचार व जन समस्याओं के प्रति अंचल कार्यालय गुमला में अप्रैल माह में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर विशेश्वर उरांव, मुखदेव सिंह, रोपा उरांव, तोना उरांव, पुनई उरांव, एतवा उरांव, करमा उरांव, पुपा उरांव, सारी बाखला, सुकराती देवी आदि उपस्थित थे.
केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी : माले
गुमला. भाकपा माले गुमला की प्रखंड स्तरीय बैठक नवाडीह बैरटोली में हुई. अध्यक्षता करमा उरांव ने की. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि झारखंड में लूट भ्रष्टाचार रघुवर राज में भी कम नहीं हुआ है. गरीब व किसानो के अधिकार पर हमले बढ़े हैं. यही कारण है कि भू-अधिग्रहण संशोधन, मनरेगा में कटौती व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement