फ्लैग :::: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समापन पर समारोहबेहतर काम करनेवाली 11 सहिया पुरस्कृत10 गुम 20 में प्रमाण पत्र देते सीएसप्रतिनिधि, गुमलाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समापन के अवसर पर मंगलवार को पालकोट रोड गुमला स्थित रौनियार धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीएस डॉ एलएमपी बाड़ा ने कहा कि महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा नहीं मिलता है. लेकिन यदि सहिया साथी यह ठान लें कि पुरुष के तहत ही महिलाओं को भी सामान अधिकार चाहिए, तो वे अपना ये हक प्राप्त करके ही रहेंगी. कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाली सहिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है. अगर किसी भी सहिया को कार्य करने में कठिनाई होती है, तो हमारा सहयोग उन्हें मिलेगा. विशिष्ट अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेश शरण ने कहा कि पुरस्कार से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. जिसे अब तक पुरस्कार नहीं मिला है, वे पुरस्कार प्राप्त करने जैसा कार्य करें. कार्यक्रम में हीरामनी देवी, सुमित्रा बारला, सुशीला देवी, पारो देवी, सुकरमनी देवी, वीणा देवी, नीतू देवी, आशा कुजूर, सुनीला कुजूर, बसंती असुर, सत्यमनी भगत आदि सहियाओं को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का व धन्यवाद ज्ञापन राज्य प्रशिक्षक दल रामाकंत सिंह ने किया. मौके पर जिला डाटा प्रबंधक राजीव कुमार, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक पवन कुमार, प्रधान लिपिक कैलाश राम सहित कई लोग उपस्थित थे.
लीड :4::::: कार्य करने में सहयोग करेंगे : सीएस
फ्लैग :::: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समापन पर समारोहबेहतर काम करनेवाली 11 सहिया पुरस्कृत10 गुम 20 में प्रमाण पत्र देते सीएसप्रतिनिधि, गुमलाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समापन के अवसर पर मंगलवार को पालकोट रोड गुमला स्थित रौनियार धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीएस डॉ एलएमपी बाड़ा ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है