सार्वजनिक चापानल में मोटर लगाने पर नोटिस
बिशुनपुर. सेरका पंचायत के नवागढ़ से दो लोगों को पीएचइडी विभाग के सार्वजनिक चापानल में समरसेबल मोटर लगा कर पेयजल सुविधा को बाधित करने पर नोटिस जारी किया है. ज्ञात हो कि विगत कुछ माह से नवागढ़ निवासी बलराम रजक व महेश प्रजापति ने अपने घर के समीप सार्वजनिक चापानल में मोटर लगा कर पानी […]
बिशुनपुर. सेरका पंचायत के नवागढ़ से दो लोगों को पीएचइडी विभाग के सार्वजनिक चापानल में समरसेबल मोटर लगा कर पेयजल सुविधा को बाधित करने पर नोटिस जारी किया है. ज्ञात हो कि विगत कुछ माह से नवागढ़ निवासी बलराम रजक व महेश प्रजापति ने अपने घर के समीप सार्वजनिक चापानल में मोटर लगा कर पानी का प्रयोग कर रहे हैं. ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोटर लगाने से कामी कम मात्रा में पानी निकलता है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पीएचइडी के जेइ कृष्णा लोहरा से की. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जेइ ने बलराम व महेश को नोटिस जारी किया है. साथ ही कहा है कि 48 घंटे के अंदर चापानल से समरसेबल मोटर निकाला नहीं जाता है, तो दोनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के पिपराटोली नव प्राथमिक विद्यालय में लगे चापानल को अज्ञात चोरों ने मिस्त्री होने का झांसा देकर उसके सारे सामानों को चोरी कर ली. जिसकी सूचना विद्यालय के एचएम सहल उरांव ने पीएचइडी के जेइ को दी है.