डीआइजी ने नक्सल गतिविधि की समीक्षा की
गुमला. डीआइजी अरुण कुमार सिंह मंगलवार को गुमला पहुंचे. वे सर्किट हाउस में जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. नक्सल गतिविधि की समीक्षा करते हुए जिले में भाकपा माओवादी, पीएलएफआइ व अन्य नक्सलियों के बारे में जानकारी प्राप्त किये. श्री सिंह ने समीक्षा के क्रम में कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान […]
गुमला. डीआइजी अरुण कुमार सिंह मंगलवार को गुमला पहुंचे. वे सर्किट हाउस में जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. नक्सल गतिविधि की समीक्षा करते हुए जिले में भाकपा माओवादी, पीएलएफआइ व अन्य नक्सलियों के बारे में जानकारी प्राप्त किये. श्री सिंह ने समीक्षा के क्रम में कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. नक्सलियों के खिलाफ सूचना मिलने के बाद उसकी सही जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करें. उन्होंने जिले की विधि व्यवस्था की भी समीक्षा किये. कहा कि जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो. पुलिस जनता के साथ मिल कर काम करें. बैठक में एसडीपीओ मोहम्मद अरशी, एएसपी पवन कुमार सिंह, डीएसपी कैलाश करमाली, प्रशिक्षु आइपीएस पी हरदीप जनार्दन, इंस्पेक्टर तेजनारायण सिंह, मेजर सहित कई लोग थे. वहीं सीआरपीएफ के कई पदाधिकारी हेलीकॉप्टर से गुमला आनेवाले थे. वे हवाई अड्डा में उतरते. इसके लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे.