21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम निरोधक दस्ता ने 35 पीस आइइडी बम बरामद कर किया निष्क्रिय

नक्सलियों की साजिश नाकाम

गुमला से 23 किमी दूर हरिनाखाड़ गांव जाने वाले रास्ते में बिछाये गये थे बम

गुमला

. भाकपा माओवादियों की गुमला पुलिस को क्षति पहुंचाने की योजना फेल हो गयी. गुमला से 23 किमी दूर हरिनाखाड़ गांव के जंगली रास्ते में बिछाये गये 35 पीस आइइडी बम पुलिस ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. सभी बम हरिनाखाड़ गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर कच्ची मिट्टी के रास्ते पर बिछाये हुए थे. सभी बम डेढ़ से दो किलो के थे. अगर नक्सली अपने मंसूबों में सफल होते, तो पुलिस को बड़ी क्षति पहुंचा सकते थे. बम निरोधक दस्ता ने बड़ी सावधानी से जमीन खोद कर सभी बम को निकाल एक-एक कर निष्क्रिय किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर सड़क पर बिछे तार पर पड़ी. ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा, तो काफी लंबा तार व तार से जुड़े टिफिन नजर आये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीपी बामदा पुलिस पिकेट को दी. पुलिस जवान पेट्रोलिंग करते हुए हरिनाखाड़ जंगल पहुंच जांच की, तो पता चला कि पूरे रास्ते में आइइडी बम बिछाये हुए हैं. इसके बाद इसकी सूचना एसपी गुमला को दी गयी. एसपी के निर्देश पर गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को हरिनाखाड़ जंगल पहुंच जहां बड़ी सावधानी से पांच आइइडी बम को निकाला गया और जंगल में निष्क्रिय कर दिया गया. जांच में पता चला कि अभी भी रास्ते में और 30 बम बिछे हुए हैं. इसके बाद बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. लेकिन शुक्रवार को रात होने के क्रम जमीन खोद कर बम निकालने के अभियान को रोक दिया गया. इधर, शनिवार की सुबह पुन: एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता पहुंच सभी बम को जमीन से निकाल एक-एक कर बम को निष्क्रिय किया गया. निष्क्रिय करने के क्रम में बम की आवाज से हरिनाखाड़, मरवा व आसपास के इलाका गूंज उठा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें