गुमला जिले में दो की हत्या, मामला दर्ज
चैनपुर–पालकोट (गुमला) : चैनपुर प्रखंड स्थित छिछवानी पंचायत निवासी थियोदोर मिंज की अज्ञात लोगों ने घातक हथियार से मार कर हत्या कर दी. मृतक का शव खेत से पुलिस ने 15 अगस्त को बरामद किया. इस संबंध में मृतक की पत्नी तरशिला मिंज ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पति मवेशी चराने के लिए […]
चैनपुर–पालकोट (गुमला) : चैनपुर प्रखंड स्थित छिछवानी पंचायत निवासी थियोदोर मिंज की अज्ञात लोगों ने घातक हथियार से मार कर हत्या कर दी. मृतक का शव खेत से पुलिस ने 15 अगस्त को बरामद किया.
इस संबंध में मृतक की पत्नी तरशिला मिंज ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पति मवेशी चराने के लिए खेत की ओर गये हुए थे. शाम को लौट कर नहीं आये. कुछ लोगों ने आकर खबर की कि आपके पति को किसी ने मार कर हत्या कर दी है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
इसके अलावा पालकोट थाना में पुलिस ने 14 अगस्त को तिलक्ष्टांड मरदा नदी के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. जिसे गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुलिस ने चौकीदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.