भाकपा का जिला सम्मेलन 14 को

गुमला. भाकपा जिला परिषद की बैठक गया प्रसाद की अध्यक्षता पालकोट रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में पार्टी के राज्य सहायक सचिव कामरेड केडी सिंह उपस्थित थे. मौके पर आगामी राज्य सम्मेलन पर चर्चा किया गया. जिला सम्मेलन 14 मार्च को पार्टी कार्यालय गुमला में मनाने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

गुमला. भाकपा जिला परिषद की बैठक गया प्रसाद की अध्यक्षता पालकोट रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में पार्टी के राज्य सहायक सचिव कामरेड केडी सिंह उपस्थित थे. मौके पर आगामी राज्य सम्मेलन पर चर्चा किया गया. जिला सम्मेलन 14 मार्च को पार्टी कार्यालय गुमला में मनाने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी को लेकर घाघरा, चैनपुर व बिशुनपुर में 13 मार्च को अंचल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बिशुनपुर के लिए पर्यवेक्षक विश्वनाथ उरांव, बुधू टोप्पो, चैनपुर के लिए दिगंबर बड़ाइक, विनोद केरकेट्टा उर्फ झपझप को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. गया प्रसाद ने बताया कि जिला सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से 60 प्रतिनिधि भाग लेंगे. 15 से 17 मार्च तक रांची के धूर्वा में राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा. इसमें गुमला से भाकपा के सदस्य भाग लेंगे. आज की बैठक में जिला मंत्री बसंत गोप, बुधराम उरांव, महेंद्र भगत, पवन प्रधान, सुरेश यादव, बुधू उरांव, विश्वनाथ उरांव, विनोद केरकेट्टा सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version