बॉक्स::::: कृषक की पत्थर से कूच कर हत्या
बिशुनपुर बाजार से घर लौट रहा था, हत्या कर दी.11 गुम 7 मृतक की पत्नी, मां व बेटी रोते हुएप्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर थाना के बहागाड़ा निवासी बिरे उरांव (35) की अपराधियों ने मंगलवार की रात को पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. उसका शव बुधवार की सुबह को करमटोली ठुरकाटाड़ के समीप फेंका हुआ मिला. […]
बिशुनपुर बाजार से घर लौट रहा था, हत्या कर दी.11 गुम 7 मृतक की पत्नी, मां व बेटी रोते हुएप्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर थाना के बहागाड़ा निवासी बिरे उरांव (35) की अपराधियों ने मंगलवार की रात को पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. उसका शव बुधवार की सुबह को करमटोली ठुरकाटाड़ के समीप फेंका हुआ मिला. शव अर्द्धनग्न अवस्था में था. चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार बिरे मंगलवार को अपनी पत्नी जीरा देवी के साथ बिशुनपुर बाजार आया था. देर शाम होने लगी तो जीरा अपने पति को बाजार में ही छोड़ कर घर चली गयी. सुबह को उसका शव मिला. जीरा देवी ने बताया कि उसके पति बिरे गांव के ही कंचन मुंडा के साथ बाजार में घूम-घूम कर दारू पी रहा था. इसलिए वह घर चली गयी. जब देर शाम को कंचन घर लौटा तो उसने बिरे के बारे में पूछताछ की तो कंचन ने बताया कि वह अधिक शराब पीये हुए था. इसलिए बिरे कहां रुका उसे पता नहीं है. जीरा को शक है कि आपसी रंजिश में उसकी हत्या की गयी है. पुलिस के प्रथम अनुसंधान में पता चला है कि बिरे अधिक दारू पीया था. किसी से कहा-सुनी हुई होगी. इसी में उसकी हत्या कर दी. पुलिस बिरे के दोस्त कंचन से पूछताछ कर रही है. बिरे पेशे से कृषक था.