profilePicture

समस्या समाधान नहीं होने पर स्कूल में धरना

गुमला. राजकीय मध्य विद्यालय गुमला में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोरचा खोल दिया है. विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व समस्याओं के निदान की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी गौरी शंकर मिंज को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. समाधान नहीं होने पर विद्यालय में धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है. आवेदन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

गुमला. राजकीय मध्य विद्यालय गुमला में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोरचा खोल दिया है. विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व समस्याओं के निदान की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी गौरी शंकर मिंज को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. समाधान नहीं होने पर विद्यालय में धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है. आवेदन की प्रतिलिपि एसपी, एसडीओ व डीएसइ को भी दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि राजकीय मध्य विद्यालय मनमाने ढंग से संचालित किया जा रहा है. जिससे विद्यालय में बाल अधिकार का हनन हो रहा है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. एक सप्ताह के अंदर यदि समाधान नहीं होता है तो, बाध्य होकर विद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. आवेदन में मो इम्तियाज, मो आरीफ, मो अरशद, मोह कल्लन, मोह महमूद, शहनाज प्रवीण, अफसाना, तब्बशुम प्रवीण, अनिता देवी, अमृता देवी सहित 57 लोगों के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version