दुकानदार ने कुएं में कूद कर जान दी

गुमला : सिसई रोड निवासी राजू राम के 22 वर्षीय पुत्र शनि राम की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार प्रात: लगभग 11 बजे की है. शनि की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

गुमला : सिसई रोड निवासी राजू राम के 22 वर्षीय पुत्र शनि राम की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार प्रात: लगभग 11 बजे की है. शनि की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में राजू राम ने बताया कि शनि इकलौता पुत्र था. वह अपना श्रृंगार दुकान चलाता था. इधर वह लगभग चार-पांच दिनों से अजीबो-गरीब व्यवहार करने लगा था. सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे अचानक वह घर के पीछे कुएं में कूद गया. शनि को कुएं में कूदता देख शनि की दादी ने हो-हल्ला किया. हो-हल्ला सुनकर घर वाले घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े.

परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से शनि को कुएं से निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन शनि को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गुमला थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोपहर लगभग दो बजे शनि के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

ढौंठाटोली से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद : गुमला थाना क्षेत्र के ढौंठाटोली के इमली बगीचा स्थित कुंए से सोमवार को गुमला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक आसमानी चेक रंग का शर्ट व काले रंग का जींस पहने हुए है. सिर में चोट का दाग भी है. ढौंठोटोली के ग्रामीण सोमवार की सुबह जब कुंए में पानी भरने के लिए पहुंचे तब कुंए के पानी में एक लाश तैरता देखा.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के अन्य ग्रामीणों को दी और देखते हुए घटना स्थल पर लोगों की भीड जमा होने लगी. बाद में ग्रामीणो ने इसकी सूचना गुमला थाना को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कुंए से बाहर निकलवाया. पुलिस ने बताया कि मृतक उम्र लगभग 45 वर्ष है. उसके कपडे से एक परची बरामद हुआ है. जिसमें सिया और जशपुर लिखा है.

Next Article

Exit mobile version