जलापूर्ति की मांग को लेकर महिलाएं आंदोलन के मूड में

डुमरी (गुमला) : प्रखंड स्थित बना जलमीनार डुमरी प्रखंड में जलापूर्ति करने में बेकार साबित हो रहा है. विगत दो माह से जलापूर्ति सेवा ठप है. जलापूर्ति सेवा ठप रहने को लेकर डुमरी ग्राम के दर्जनों महिलाओं ने गीता देवी की अध्यक्षता में बैठ कर जलापूर्ति सुचारु रूप से शुरू कराने की बात कही. महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 2:04 AM

डुमरी (गुमला) : प्रखंड स्थित बना जलमीनार डुमरी प्रखंड में जलापूर्ति करने में बेकार साबित हो रहा है. विगत दो माह से जलापूर्ति सेवा ठप है. जलापूर्ति सेवा ठप रहने को लेकर डुमरी ग्राम के दर्जनों महिलाओं ने गीता देवी की अध्यक्षता में बैठ कर जलापूर्ति सुचारु रूप से शुरू कराने की बात कही.

महिलाओं ने विभाग विभाग के कनीय अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि बरसात में स्वच्छ पेयजल की परेशानी हो रही है और एक सप्ताह के भीतर जलापूर्ति सेवा सुचारु रूप से चालू नहीं होने पर महिलाएं सड़क पर उतर कर चरणबद्ध रूप से आंदोलन करेंगी. इस संबंध में महिलाओं ने पंचायत मुखिया पुष्पा उराइंन से संपर्क करना चाहा, परंतु संपर्क नहीं हो पाया.

इस संबंध में कनीय अभियंता कृष्णा लोहरा से पक्ष जानने के लिए संपर्क साधा गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ था. ज्ञात हो कि कनीय अभियंता के पदभार ग्रहण के उपरांत हमेशा प्रखंड से गायब रहते हैं. इस मौके पर तारा देवी, सोनिया देवी, उषा देवी, कामनी देवी, ललिता देवी, मौसमी देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version