भरनो(गुमला) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो का अनुमंडल पदाधिकारी गुमला गिरिजाशंकर प्रसाद ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया.
मौके पर दो चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश टोपनो व डॉ सुषमा कुजूर के अलावा पांच स्वास्थ्यकर्मी मिलनसार मिंज, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, दुर्गा देवी व राणा चंदन अनुपस्थित थे. एसडीओ ने अनुपस्थित चिकित्सक व स्वाथ्यकर्मियों की हाजिरी काटते हुए एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. साथ ही चार दिनों के अंदर स्पष्टीकरण जमा करने का निर्देश भी दिया.
इससे पूर्व एसडीओ गिरिजशंकर प्रसाद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करते हुए मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा शरण ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य जांच टीम में विभाग द्वारा डॉ अखिलेश टोपनो को चाइबासा जिले के मनोहरपुर भेजा गया है. इस कारण डा अखिलेश अनुपस्थित हैं.
इस पर एसडीओ ने इससे संबंधित पत्र दिखाने को कहा, जिस पर डा शरण ने कहा कि बड़ा बाबू अभी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, संचिका उन्हीं के पास है. वहीं डा सुषमा कुजूर के संबंध में पूछे जाने पर डा शरण ने कहा कि उनका बच्च कहीं लापता हो गया है, इसलिए नहीं आयीं.
एसडीओ गिरिजाशंकर प्रसाद ने लगभग आधे घंटे तक अस्पताल में रहकर अस्पताल के विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी हासिल की. निरीक्षण के उपरांत गुमला वापस लौटने के क्रम में अमित कुमार नामक स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल पहुंचा, जिसे एसडीओ ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल आने का अभी समय है. आप अपनी आदत में सुधार लायें अन्यथा दूसरी बार दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.