मोबाइल दुकान में आग लगी, चार लाख की क्षति
गुमला : शहर के लोहरदगा रोड स्थित रवि मोबाइल सेंटर में आग लगने से दुकान जल कर राख हो गयी. आगजनी में मोबाइल, इंनवर्टर, हर्बल लाइफ के सामान, रिचार्ज कूपन, चाजर्र, कंप्यूटर सेट जल कर राख हो गया. इससे संचालक को लगभग चार लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. दुकान संचालक शंकर राम प्रजापति […]
गुमला : शहर के लोहरदगा रोड स्थित रवि मोबाइल सेंटर में आग लगने से दुकान जल कर राख हो गयी. आगजनी में मोबाइल, इंनवर्टर, हर्बल लाइफ के सामान, रिचार्ज कूपन, चाजर्र, कंप्यूटर सेट जल कर राख हो गया. इससे संचालक को लगभग चार लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. दुकान संचालक शंकर राम प्रजापति ने थाना में दो लोगों आरती देवी व सिकंदर कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहा है कि वह प्रतिदिन की तरह नियमित 7.30 बजे दुकान बंद कर दुकान के ऊपर अपने घर में थे. इसी बीच कुछ देर बाद दुकान से धुआं निकलते देख कर जब दुकान खोला तो दुकान में आग लगी हुई थी. दुकान का सारा सामन जल कर राख हो गया. इस घटना में उपरोक्त दोनों लोगों के हाथ होने की संभावना प्रकट की है.