सरिता को चचेरी बहन व जीजाजी ने बेचा

छोटी बहन सरिता दिल्ली से लौटी. थाने में केस दर्ज गुमला : गुमला प्रखंड के सकरपुर गांव की सरिता कुमारी (बदला नाम) को उसके ही बहन व जीजाजी द्वारा दिल्ली में बेचने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, तो डर से दलालों ने दिल्ली से सरिता को वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 6:39 AM
छोटी बहन सरिता दिल्ली से लौटी. थाने में केस दर्ज
गुमला : गुमला प्रखंड के सकरपुर गांव की सरिता कुमारी (बदला नाम) को उसके ही बहन व जीजाजी द्वारा दिल्ली में बेचने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, तो डर से दलालों ने दिल्ली से सरिता को वापस लाकर घर में छोड़ कर भाग गये.
पुलिस दलालों को पकड़ने के लिए खोज रही है. दलालों ने पहले सरिता की बड़ी बहन को दिल्ली में तीन साल पहले बेचा था. इसके बाद डेढ़ साल पहले सरिता को भी घुमाने के बहाने दिल्ली ले गये और बेच दिया. दलाल रिश्ते में ट्रैफिकिंग की शिकार हुई लड़कियों के चचेरी बहन व जीजाजी हैं. दलालों के नाम सुंदरी देवी व अजय उरांव है. इनका घर चैनपुर प्रखंड के खुरसुता गांव है.
घर लौटी सरिता ने बताया कि वह दिल्ली जाना नहीं चाहती थी, लेकिन उसके जीजाजी अजय व बहन सुंदरी उसे ठग कर ले गये और काम करने के लिए बेच दिया. इधर जब सरिता व उसकी बड़ी बहन का कोई सुराग नहीं मिलने लगा तो सरिता के पिता ने पहले सीडब्ल्यूसी से शिकायत की. इसके बाद थाने में केस किया.
इस कारण डर से लड़की को दलाल वापस गुमला लेकर आये. सरिता ने कहा कि अब वह दिल्ली नहीं जायेगी. गुमला में ही रह कर पढ़ेगी. लड़की के परिजनों ने भी कहा कि उसे गुमला में पढ़ायेंगे. सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय कुमार भगत ने कहा कि दलाल सुंदरी व अजय फरार हैं. सरिता को चाइल्ड होम में रखा जायेगा. जिससे दलाल उसे दोबारा कहीं न ले जा सके. वहीं उसके पढ़ने की व्यवस्था गुमला में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version