मेरे बेटे को खोज कर ला दीजिये : मां

गुमला : बसिया प्रखंड स्थित पंथा गांव निवासी बिनु झोरा के 13 वर्षीय बेटा रंजीत झोरा को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया है. इस संबंध में परिजनों ने थाने में मानव तस्कर भादो, टुरू व सरिता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:17 AM

गुमला : बसिया प्रखंड स्थित पंथा गांव निवासी बिनु झोरा के 13 वर्षीय बेटा रंजीत झोरा को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया है. इस संबंध में परिजनों ने थाने में मानव तस्कर भादो, टुरू व सरिता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है.

इस कारण नौ महीने से फुलमनी देवी अपने बेटे रंजीत को आने का इंतजार कर रही है. उसने कई बार मानव तस्करों से अपने बेटे को लाने के लिए कही. लेकिन मानव तस्कर उलटे उसे ही धमकी देते हैं. मंगलवार को फुलमनी देवी गुमला में सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंच कर अपने बेटे को दिल्ली से सकुशल लाने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार मेरे बेटे को खोज कर वापस ला दीजिये.

नौ महीना पहले दलालों ने उसे दिल्ली में बेचा है. मेरा बेटा कितना बढ़िया पढ़ रहा था, लेकिन दलाल उसे ठग कर ले गये. इस मामले में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन तागरेन पन्ना ने कहा कि पुलिस से कह कर पहले दलालों को पकड़ा जायेगा. जिससे रंजीत को कहां बेचा गया है. इसका पता चल सकेगा. बहुत जल्द रंजीत को खोज लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version