राखी व मिठाई की दुकानें सजीं

लोहरदगा : जिले में रक्षा बंधन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. रक्षा बंधन के अवसर पर जहां जिले में रंग–बिरंगी राखियों की दुकाने सजी हैं. मिठाइयों के दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी. रक्षा बंधन के अवसर पर कई दुकानों में विशेष प्रबंधन किये गये हैं. शहर के महात्मा गांधी पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 2:53 AM

लोहरदगा : जिले में रक्षा बंधन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. रक्षा बंधन के अवसर पर जहां जिले में रंगबिरंगी राखियों की दुकाने सजी हैं. मिठाइयों के दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी. रक्षा बंधन के अवसर पर कई दुकानों में विशेष प्रबंधन किये गये हैं.

शहर के महात्मा गांधी पथ स्थित बंगाल स्वीटस के अनूप दास ने बताया कि इस बार रक्षा बंधन को लेकर विशेष तैयारियां की गयी है. नयेनये प्रकार की मिठाइयां बनायी गयी है.

जिनमें काजूपान, काजू रोल, सोनपापड़ी, छेना पाइस, कच्च गोला, मिल्क केक, कोकोनेट बर्फी, संदेश, गोंद लड्डू, काजू बर्फी, कलाकंद, रसकदम, मलाइ चमचम, छेना टोस्ट, राजभोग, रसगुल्ला आदि शामिल हैं. दुकान में सुगर फ्री मिठाइयां भी उपलब्ध हैं. इस बार चॉकलेटों की बडड़ी रेंज भी बाजारों में उपलब्ध है. इसके लिए भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.

छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी : गुरुकूल भारती विद्यालय प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राओं ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके अच्छे भविष्य के लिए कामना की. और भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार दिया. रक्षा बंधन के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बताया कि यह बंधन प्रेम और विश्वास का प्रतीक है.

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गयी. मौके पर प्राचार्य मनीष कुमार साहू, रागिनी सिंहदेव, प्रियंका साहू, वीणा देवी, कंचनमाला, दीपा साहू, नाज तबस्सुम, विनिता अग्रवाल, शैनी कुमारी, संगीता देवी, कीर्ति, तूलिका, सीमा देवी, शिखा अग्रवाल, स्वाती बंसल, प्राची कुमारी, श्वेता वर्मा, स्नेह, नीतू कुमारी, ज्योति प्रसाद, करुणा सिंह आदि मौजूद थे.

70 कैदियों को रक्षा सूत्र बांधा गया : अखिल भारतीय महिला समिति के द्वारा लोहरदगा उपकारा में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेल में करीब 70 कैदियों को रक्षा सूत्र बांधा गया एवं मिठाइयां बांटी गयी. रक्षा सूत्र बंधवाने वालों मे सभी जाति, धर्म के लोग थे.

उपहार स्वरूप कैदियों को अपना आचरण सुधारते हुए समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का वचन कैदियों से लिया. मौके पर समिति की अध्यक्ष शकुंतला राजगड़िया, शकुंतला पोद्दार, निर्मला शर्मा, कल्याणी पोद्दार, अनिता पोद्दार, ममता बंका, कांता सर्राफ, वर्षा पोद्दार आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version